बिग बॉस के हर सीजन में एक चेहरा हर बार नजर आता है और यकीन मानिए इस चेहरे के बिना शो की कल्पना शायद ही की जा सकती हो.
वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं जो पिछले 13 सीजन से बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं.
उनका दबंग अंदाज हर सीजन में पसंद किया जाता है और बाकी दिनों की तरह ही वीकेंड के वार एपिसोड का इंतजार भी हर किसी को बेसब्री से होता है.
लेकिन होस्ट के तौर पर नहीं बल्कि सलमना अगर घर में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ले लें तो.
हाल ही में सिमी ग्रेवाल ने सलमान से पूछा कि वो अपने साथ घर में किन तीन दोस्तों को लेकर जाना चाहेंगे.
इस हफ्ते में घर में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को देखा गया जिन्होंने कंटेस्टेंट से तो ढेर सारी बातें की ही लेकिन साथ ही सलमान खान के दिल में छिपी कई बातें भी उगलवाईं.
इस दौरान उन्होंने पूछा कि अगर उन्हें एक महीने के लिए बिग बॉस के घर मे जाने का मौका मिले तो वो किन तीन दोस्तों को साथ ले जाना चाहेंगे.