मुंबई: हिना खान (Hina Khan) आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
इस बार हिना सिंपल हाईनेक स्वेटर और ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रही हैं लेकिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक पोज की वजह से चर्चा में हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )
हिना खान अपने स्टाइल और फैंशन से इंप्रेस करती रहती हैं. हिना इन दिनों तुर्की में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )
हिना खान आउटफिट की शौकीन तो हैं ही साथ ही घूमने फिरने का भी काफी शौक रखती हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )
हिना खान ने इंस्ताबुल में ब्लू मस्जिद के सामने कई तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )
दुनिया भर में प्रसिद्ध इंस्ताबुल की हागिया सोफिया मस्जिद के सामने बैठी हुई हिना हमेशा की तरह क्यूट लग रही हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )
पर्पल कलर बेस वाले मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट्स वाले सिंपल स्टेवर में गॉगल्स लगाए हिना बेहद हसीन लग रही हैं. (फोटो साभर: realhinakhan/Instagram )