हिना खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी. इस शो ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई थी.
इसके बाद हिना ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आईं. हाल ही में हिना ने अपनी एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया था. अब हिना ने अपनी अगली सीरीज का टीजर रिलीज किया है.
सामने आए इस टीजर को देखकर साफ हो जाता है कि हिना खान का कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है. ना ही उनका दिल टूटा है.
वह आज भी बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ हैं. कहा जा रहा है कि ये सब हिना ने सिर्फ अपने नए प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए किया था.
दरअसल, हिना की अपकमिंग सीरीज ‘षड़यंत्र’ का हाल ही टीजर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में कई राज पर से पर्दा उठने वाला है.
पहले हिना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर फैंस को हैरान किया, फिर अपनी अपकमिंग सीरीज का टीजर शेयर किया. इन सब चीजो को देखकर तो यही लगता है कि हिना ने अपने फैंस को गच्चा दे दिया है.
प्रमोशन की आड़ में हिना ने फैंस को भी निराश कर दिया है. सोशल मीडिया पर अपनी क्रिप्टिक पोस्ट में हिना ने कुछ ऐसा लिखा कि लोग उनके ब्रेकअप के बारे में बात करने लगे थे. लेकिन सच तो कुछ और ही निकला.