शाहरुख खान की अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग आया और कुछ ही घंटों में उसका रंग उतर भी गया.
लोगों ने साफ कहा कि इसकी धुन और शब्द होठों पर ठहरने वाले नहीं हैं. तीन मिनट से कुछ लंबे इस गाने के वीडियो को लेकर अगर कोई थोड़ी बहुत चर्चा बची हुई है तो दीपिका पादुकोण के समुंदर किनारे बिकनी लुक को लेकर.
निश्चित ही वह इस लुक में सुंदर लगी हैं और लोगों ने उनकी वजह से गाने को एक अधिक बार यूट्यूब पर देखा है.
लेकिन बावजूद इसके बेशरम रंग की धुन और बोल, लोगों को मन में ठहरने वाले नहीं लगे.
इस गाने को गुनगुनाना मुश्किल है. पठान का यह पहला गाना था और इससे काफी उम्मीदें थीं.
दीपिका के बिकनी लुक की चर्चाओं के बीच अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि दीपिका न केवल हमारी इंडस्ट्री की शानदार एक्टर हैं, बल्कि वह हर फिल्म के साथ लगातार ग्रो करती दिखी हैं.
वह बहुत की सहज होने के साथ ग्लैमरस नजर आती हैं. इसलिए अगर दीपिका आपकी फिल्म में हों तो यह जिम्मेदारी बनती है कि आप उनकी इमेज से न्याय कर सकें.